फिरोजाबाद ।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान की शिकोहाबाद तहसील परिसर में की शुरुआत। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को तहसील परिसर शिकोहाबाद से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह(The Daughter of New India) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ करते हुए संदेश दिया कि राष्ट्र की प्रगति वहां की महिलाओं की प्रगति पर निर्भर है (Progress of a nation depends upon progress of women) . उन्होंने कहा कि शसक्त राष्ट्र के लिए महिलाओं का शसक्त होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने संदेश दिया कि आने वाले दौर में महिलाएं ही सशक्त होकर एक नया इतिहास रचेंगी और और राष्ट्र का भविष्य भी सुदृढ़ करेगी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजयपाल सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी डॉ अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी अम्बरीश कुमार बिंद, तहसीलदार दीपक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment