Translate

Wednesday, March 14, 2018

दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को बांटे हेलमेट

आगरा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरुक अभियान चलाया। साथ ही दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को हेलमेट बांटे। जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहीम हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं में सहयोग करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज और बजरंग दल सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने छात्राओं को हेलमेट बांटे। उन्हें जीवन से करते हो प्यार, हेलमेट पहनो मेरे यार, यह सूत्र भी दिया। हेलमेट वितरण के दौरान एडीएम सिटी के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के इस तरह के प्रयास की सराहना की और शहर की तमाम संस्थाओं से ऐसे ही लोगों में जागरूकता लाने की अपील भी की। पिछले कई दिनों से एसएसपी अमित पाठक की ओर से चलाए जा रहे हेलमेट के प्रति अभियान का नतीजा है कि अब शहर की सड़कों पर ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन के ही निकलते हैं। हाँलाकि छात्राओं और महिलाओं में अभी भी हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति कुछ कम नजर आ रही है। लिहाजा इसे देखते हुए अब कई संस्थाएं वाहन चलाने वाली महिलाओं को को ही जागरुक करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चलाने वाले को ज्यादा नुकसान ना हो। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरुक अभियान चलाया। साथ ही दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को हेलमेट बांटे। जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहीम हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं में सहयोग करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज और बजरंग दल सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने छात्राओं को हेलमेट बांटे। उन्हें जीवन से करते हो प्यार, हेलमेट पहनो मेरे यार, यह सूत्र भी दिया हेलमेट वितरण के दौरान एडीएम सिटी के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के इस तरह के प्रयास की सराहना की और शहर की तमाम संस्थाओं से ऐसे ही लोगों में जागरूकता लाने की अपील भी की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: