Translate

Wednesday, March 14, 2018

बरहन के गांव गोवल में ट्रैक्टर पलटा, तीन भाई घायल

आगरा ।। बरहन एत्मादपुर रोड़ पर गोवल गांव पर ओवरब्रिज के पास आलू खुदाई की मशीन लेकर बरहन की तरफ आ रहा ट्रैक्टर पलट गया तीन भाई गभीर रूप से घायल हो गये गांव गोवल थाना बरहन निवासी नाहर सिंह ,शिवा व राम सुंदर पुत्र लक्षमण सिंह मंगलवार की शाम करीब 6बजे अपने ट्रैक्टर और उसमें लगीं खुदाई की   मशीन को लेकर बरहन की तरफ जा रहे थे  सड़क खराब होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आरओबी के पास जाकर पलट गया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: