आगरा ।। बरहन एत्मादपुर रोड़ पर गोवल गांव पर ओवरब्रिज के पास आलू खुदाई की मशीन लेकर बरहन की तरफ आ रहा ट्रैक्टर पलट गया तीन भाई गभीर रूप से घायल हो गये गांव गोवल थाना बरहन निवासी नाहर सिंह ,शिवा व राम सुंदर पुत्र लक्षमण सिंह मंगलवार की शाम करीब 6बजे अपने ट्रैक्टर और उसमें लगीं खुदाई की मशीन को लेकर बरहन की तरफ जा रहे थे सड़क खराब होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आरओबी के पास जाकर पलट गया
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment