Translate

Friday, March 16, 2018

अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

शाहजहाँपुर।।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम व अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम गुवारी में दो व्यक्ति अवैध शराब बना रहे हैं सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से मान सिंह पुत्र जसवंत निवासी ग्राम गुवारी रघुवीर पुत्र जगन्ने ग्राम गुवारी के दो व्यक्तियों को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया जिन के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुए तथा सैकड़ों लीटर लहान नष्ट किया गया।वही उप निरीक्षक रामानंद मिश्रा थाना रामचंद्र व उनकी टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: