Translate

Thursday, February 8, 2024

जनता की शिकायतों का नहीं हो पा रहा है, समय से निस्तारण, जिम्मेदार मौन

दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स
लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की सूची व मोबाइल नंबर अंकित ना होने के चलते आने वाले शिकायतकर्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।बताते चले कि जो कर्मचारी जिस पटल पर कार्यरत है वह उस पटल पर नहीं मिल पाता है। वही लेखपाल ,कानूनगो आदि का भी कहीं तहसील परिसर में नाम व कार्यक्षेत्र, मोबाइल नंबर अंकित न होने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सूत्रों की माने तो जिन कर्मचारियों को संविदा पर रखा गया है उनका भी पता नहीं चलता है कि उनको कहां किस पटल का कार्य सौपा गया है ।उनका भी कोई उल्लेख नहीं मिल पाता है ।कुछ ऐसे भी कर्मचारी तहसील परिसर में कार्य करते देखे जा सकते हैं जिनको ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है उनको तहसील में किसके आदेश पर कार्य करने का अवसर दिया गया है ।आम चर्चा का विषय यह भी है की तहसील में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या कम है ,जिसके चलते क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है। आखिर कब सुधरेगी कार्यप्रणाली यह भविष्य के गर्भ में है।

No comments: