Translate

Thursday, February 8, 2024

डग्गामार वाहनों में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं

दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी क्षेत्र मे आए दिन हादसे होने के बावजूद ग्रामीण रूटों पर चल रहे डग्गामार वाहनों में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है। अधिक कमाई के लालच में वाहन चालक ग्रामीणों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके बावजूद न तो पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है और नहीं परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। साधनों का अभाव और गंतव्यों पर पहुंचने की मजबूरी के चलते नगर के प्रमुख व ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र की 
रोडो पर रोजाना अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करने को विवश होना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन की हीला हवाली के चलते ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगता नहीं दिखाई दे रहा है ।जब कि इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह ने प्रेस वार्ता में ही स्पष्ट कर दिया था कि ओवरलोडिंग ट्रैफिक पुलिस का कार्य है मेरा नही, जबकि ट्रैफिक पुलिस यहाँ है नही आखिर कौन करेगा ओवरलोडिंग पर कार्यवाही /कौन है जिम्मेदार?

No comments: