Translate

Sunday, February 11, 2024

गड्डे से पानी निकलते समय हुया हादसा

शाहजहांपुर । निशात से बहादुरगंज रोड पर चल रहा था  सिवल लाइन का काम निशात से बहादुरगंज रोड पर चल रहा था सिवल लाइन का कार्य जी.सी.बी गड्डे मे भरे पानी को निकल रही थी अचानक पीछे होने पर रोड धस गई जिस कारण जी.सी.बी पलट गई खुशकिस्मती यह रही की किसी हो कोई भी हानि नही पहुंची।अब सबाल यह उठता है की रोड को जिस तरह से खोकला किया जा रहा है । जिस तरह से अचानक रोड धस जाती है क्या हर बार  इस तरह के हादसे से हर कोई महफूस रहेगा।

रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: