अक्रॉस टाइम्स मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी क्षेत्र में मानक विहीन अस्पतालों की संख्या लगातार दिनों दिन बढ़ती नजर आ रही है । जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इधर जाती हुई नहीं दिखाई दे रही है। बताते चलें नगर के बरवर रोड,गुलौली रोड, शाहजहांपुर रोड, सहित नगर में तमाम स्थानों पर खुले ऐसे कई अस्पताल जिन पर बड़े-बड़े डॉक्टर्स के नाम लिखे बोर्ड लगे हैं, किंतु भोले भाले मरीजों का इलाज अप्रशिक्षित लोगों द्वारा किया जा रहा है! ऐसे अस्पतालों द्वारा भोली भाली जनता को जमकर लूटने के साथ ही उनकी जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।पूर्व में ऐसे अस्पतालों में इलाज के दौरान कई मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है,काफी होहल्ला होने के उपरांत ऐसे अस्पताल सील भी किए गए जो पुनः जोर-शोर से संचालित होकर अपने पुराने क्रियाकलापों को अंजाम दे रहे हैं ! ऐसे अस्पतालों पर कार्यवाही आखिर कब होगी?
No comments:
Post a Comment