रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के निर्देशों के क्रम में गांव चलो अभियान के अंतर्गत जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ दिलीप द्विवेदी के नेतृत्व में बूथ संख्या 204 औद्योगिक प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान तिलक नगर गोरा बाजार का भ्रमण बूथ अध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला के साथ किया एवं रात्रि प्रवास किया गया | भ्रमण के दौरान जनसंपर्क करते हुए समस्त निवासियों से माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं जनहित योजनाओं से अवगत कराया गया | इस अवसर पर रघुराज सिंह, राम मोहन सिंह चौहान, गुड्डू सिंह, अजय कुमार अग्रहरी, गंगा भगत सिंह, उत्तम सिंह, राजू मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव एवं सुरेश निर्मल पूर्व प्रबंधक ग्रामीण बैंक आदि लोग उपस्थित रहे | सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर वासियों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार प्रचार हेतु निवेदन किया |
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment