अवैध शराब की भठ्ठियों पर जिला आबकारी पुलिस टीम का छापा
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी पुलिस टीम व लखनऊ प्रवर्तन टीम द्वारा गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में ताबड़तोड़ दबिश देकर लगभग 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है वहीं कई धधक रही भठ्ठियों को नष्ट करते हुए लगभग 50 कुंतल लहन नष्ट किया गया है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के बाद गंभीर हुई सरकार व आबकारी आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवम आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य के निर्देशन पर लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व के अधिकारियों केेे साथ छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने वालों पर निरंतर कार्यवही की जा रही है इसी क्रम में लखनऊ प्रवर्तन व जिला आबकारी की संयुक्त टीम जिसमें आबकारी निरीक्षक सदर अजय कुमार व आबकारी निरीक्षक लालगंज नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी प्रधान सिपाही राघवेंद्र प्रकाश तिवारी नृपेन्द्र मिश्रा महेंद्र गोविंद यादव आसिफ अली दीपक कुमार राजेश कुमार आदि सक्रिय आबकारी टीम द्वारा गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के गोझरी मझिगवां सहित भीतर गांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिश देकर 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। यही नहीं पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरणों को तहस-नहस करते हुए लगभग 50 कुंतल महुआ लहन नष्ट की है। वही आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि शासन मंशा अनरूप व जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। श्री मौर्य ने बताया कि ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें सबक सिखाया जा रहा है यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment