आगरा।। तहसील एत्मादपुर में भाजपा नेता महेश चन्द उर्फ बन्टू दिवाकर विधानसभा सभा क्षेत्र प्रभारी एत्मादपुर अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने ओलावृष्टि एवं बारिश से किसानों का होआ नुकसान को लेकर उपजिलाधिकारी एत्मादपुर ज्योति राय को ज्ञापन दिया गया ओलावृष्टि एवं बारिश से ग्राम पंचायत बैनई कला में करीब 20-30 टीनशैड बुरी तरह टूट गई है।बारिश से किसानों की गेंहू एवं आलू सरसो की फसल को काफी नुकसान हुआ है।किसान इसलिए आर्थिक एवं मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं।हुई बारिश से किसानों की फसल को काफी नुकसान होने पर जिलाधिकारी महोदय एवं जिला कृषिअधिकारी महोदय को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है।तीन दिन होने के बाद भी आज तक ग्राम पंचायत बैनई कला में कोई भी अधिकारी ने मौका मुआयना नही किया है। भाजपा नेता महेश चन्द्र उर्फ बन्टू दिवाकर ने जाकर मौका मुआयना किया किसानों का हुआ नुकसान को लेकर उपजिलाधिकारी से कहे करे तहसील स्तरीय कर्मचारियों की टीम गठित कर किसानों को मुआवजा दिलाने का कष्ट करें उपजिलाधिकारी ज्योति राय जी ने कहा है।की जल्द ही किसानों को हमारी टीम सर्वे करे के किसानों को मुआवजा दिलाएगी।
आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment