शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने पल्स पोलियो महा अभियान का उद्द्घाटन हथौड़ा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय से फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई तथा प्राथमिक विद्यालय के बूथ केंद्र में आये हुए समस्त बच्चों की पोलियों की दवा अपने हाथों से पिलाई। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त बूथ केंद्रों पर पोलियों की दवा पिलाई जा रही है तथा सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत एक भी बच्चा पोलियों की खुराक से वंचित नहीं रहना चाहिये। जनपद में समस्त जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाए। इस अभियान को सफल बनाने हेतु उन्होंने समस्त जनपदवासियों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment