Translate

Sunday, September 8, 2019

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आगरा में किया गया आयोजन



फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आगरा स्थित राही टूरिस्ट बंगला में आयोजन किया गया जिसमें 38 जनपदों के जिला एवं कार्यक्रम समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यशाला में जनपद फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्विनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम समन्वयक रत्नेश कुलश्रेष्ठ ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वी.के.त्यागी ने स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक और नवाचार में पांच उपविषयों के अंतर्गत सभी प्रकरण पर विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के समस्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी दो वर्गों जूनियर वर्ग (10 से 14 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) बनाकर इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में 02 बच्चों के समूह बनाकर अपने प्रधानाचार्य एवं मार्गदर्शक शिक्षकों से समस्या चुनकर परियोजना पर कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं।कार्यशाला में क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी गाज़ियाबाद डॉ सुरेश चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेंद्र शाह, राज्य कार्यक्रम संयोजक डॉ विवेक सुदर्शन आदि समन्यवक उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: