Translate

Saturday, September 14, 2019

यातायात जागरूकता रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक व प्रतिनिधि राजकुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


फतेहाबाद,आगरा।। माथुर वैश्य शाखा सभा उत्तर क्षेत्र व युवादल उत्तर क्षेत्र फतेहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंर्तगत कस्बे में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक व प्रतिनिधि राजकुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर रैली की औपचारिक शुरूआत की। रैली का शुभारंभ रतन देवी कॉवेंट स्कूल बाह रोड फतेहाबाद से किया जो कि कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई गाँधी चौक पर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान आवागमन करते लोगो को व दुकानदारों को यातायात के नये बने नियमो के बारे में व इमरजेंसी नंबरों की जानकारी स्टिकर्स व पेम्पलेट के द्वारा दी गयी। जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता किया गया जिसके लिए रैली में कस्बे के लोगों से एक बॉक्स में लकी ड्रा पर्ची डलवाई गयी। रैली समापन के अवसर पर 12 लकी ड्रॉ पर्ची निकलवाई गयी जिसमें पर्ची के आधार पर 12 लोगों को हेलमेट प्रदान किये गये। इस दौरान फतेहाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक सयैद रशीद अहमद ने भी विजयी प्रतिभागी को हेलमेट प्रदान किया। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र शाखा सभा अध्यक्ष अवकेश गोलश, दिलीप गुप्ता, संजय अनवारिया, सुशील गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रदीप मोहनियां, ललित दौनेरिया, उत्तम चंद ज्वैलर्स, राधाचरन गुप्ता, शुभम रैपुरिया, आकांश मैरोठिया, कमल मोहनियां, जितेंद्र गुप्ता, सागर गुप्ता, मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, अनिल गुप्ता, आलोक बछरवार, अमित आर्यन, पीयूष गुप्ता, दिलीप पोखरिया वाले, विपुल लोहिया, बबलू गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, गोपाल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: