Translate

Thursday, September 5, 2019

लफौजी की विधवा मां की जमीन पर उपजिलाधिकारी लालगंज के सामने सारे आदेश बेकार,मां आज भी परेशान


रायबरेली।। भारतीय सेना में तैनात फौजी की मां की जमीन का मामला सुलझ ने का नाम नहीं ले रहा । कोर्ट ने आदेश दिया कि जमीन में फौजी के परिवार का कब्जा बरकरार रहेगा । उसमे कोई हस्तक्षेप नही करेगा। लेकिन उपजिलाधिकारी लालगंज जीत लाल सैनी  ने उसके आदेश को दरकिनार करके उस जमीन की नाप तक करा डाली। जिसे कानून के जानकार सीधे न्यायालय के आदेश की उपजिलाधिकारी द्वारा की गई अवहेलना मान रहे है और इसकी शिकायत भी उच्च न्यायालय में करने की बात कही है। सर्वती के परिजनों का कहना है कि मात्र ग्राम प्रधान और तहसील के राजस्व विभाग की मनमानी के चलते वो अपनी खुद की जमीन पर खेती नही कर पा रहे है ।जबकि सरवती देवी में जिले में मा०न्यायालय से लेकर डीएम, मुख्यमंत्री तक फरियाद लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं मिला आखिर में एयरफोर्स के अधिकारियों ने जब पत्र लिखा तब कहीं जाकर कुछ राहत की उम्मीद जगी है। वरना लालगंज उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने तो कोर्ट के आदेश के उल्टा ही कर डाला । न्यायालय से जमीन यथा स्थित  बनाए रखने का आदेश था और जीत लाल सैनी ने जमीन की नपाई करा डाली।इस मामले में ये खास बात है कि अधिकारी ना तो कोर्ट का आदेश और ना ही डिफेंस से आई हुई अधिकारियों की चिट्ठी को मांन रहे । ऐसे में देश की सेवा के लिए सेना में गए जवान के परिवार की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा को कौन सुनिश्चित करेगा यह एक बड़ा सवाल है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: