Translate

Saturday, September 14, 2019

सरकारी रेल कर्मचारियो ने बतौर प्राइवेट काम करने वाले लोगो को पीटा


लालगंज रायबरेली। रेलकोच कारखाने मे सरकारी कर्मचारियो के द्वारा प्राइवेट कर्मचारियो के साथ मारपीट किये जाने व अभद्रता करने की बात सामने आयी है।मारपीट की घटना से आहत धारा रेल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड मे स्टोर वर्क का कार्य करने वाले राजेष कुमार सिंह पुत्र देवी बक्ष सिंह ने टीएल पीसीओ मे तैनात सरकारी रेल कर्मचारी रूकुमकेष मीना व रामरस मीना के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुये लालगंज पुलिस को तहरीर दी है।राजेष कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग जब भी मटैरियल लेने जाते है,उक्त दोनां कर्मचारी गाली गलौच करते है।षनिवार को जब वे लोग सामान लेने गये तो फिह से गाली गलौच करने लगे।उसके द्वारा ऐतराज करने पर रूकुमकेष और रामरस ने मारपीट की घटना कारित की है।मारपीट की घटना से प्राइवेट कर्मचारियो मे आक्रोष व्याप्त है।रेल कर्मचारियो ने प्राइवेट तौर पर काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियो को कोच कारखाने  के अन्दर न घुसने देने की भी धमकी दी है।मामले की तहरीर पर अरविन्द कुमार,अमित कुमार,सुरेष कुमार,तरून सिंह,राजेन्द्र सिंह,अवनीष पाण्डे के भी दस्तखत है।सभी प्राइवेट कर्मचारियो ने रेलकोच कारखाने मे व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे मे नाराजगी जतायी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: