फिरोजाबाद।। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के 11 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच बिना किसी दबाव के निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुआ। नगर मजिस्ट्रेट कु.पंकज सिंह सहित पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाये हुए थे। चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी सुबह से ही अच्छा खासा उत्साह देखा गया। चर्चाओं का दौर सुबह से ही जारी था और समर्थक अपने पैनल व प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे थे।देर शाम को जब काउंटिंग की गई तो चोंकाने वाले नतीजे सामने आए और फिर से एक बार जीत पुराने पैनल की हुई। जीतने वाले 11 सदस्यों में चौ. श्याम सिंह यादव, डॉ. आर.पी. सिंह यादव, सुरेश चंद्र यादव, डॉ. दिलीप यादव, विजेंद्र पाल सिंह, गिर्राज किशोर पप्पू, डॉ.मयंक भटनागर, हीरेन्द्र सिंह यादव, उमेश यादव, प्रदीप बंसल, राकेश अग्रवाल हैं। डॉ. आर. पी.सिंह यादव ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए निष्पक्ष व शांति पुर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment