शाहजहाँपुर।। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज , श्री राम बाबू शर्मा , बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक, श्री अनिल कुमार माहेश्वरी , श्रीमति आभापाल, सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , शाहजहाँपुर व श्री सी एस जोशी , अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा सिविल कोर्ट परिसर मे माँ सरस्वती को दीप प्रजुयलित कर लोक अदालत का शुभारम किया। लोक अदालत मे जिले की समस्त बैंको ने बढ़चड़ कर हिस्सा लिया व बैंक के लगभग 1800 बकायदारों के बकायो का समझोते से निपटान किया जिसमे सबसे अधिक निपटान मे बैंक ऑफ बड़ौदा के लगभग 1060 बकायेदारों शामिल हुए ।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment