Translate

Saturday, March 3, 2018

अब हर बच्चा होगा शिक्षित यही है हमारा लक्ष्य-अतुल गुप्ता समाज सेवी

सभी समाज के बच्चों को मिले जिले के वरिष्ठ लोगों द्वारा प्रोत्साहन ताकि देश का भविष्य सड़कों पर नहीं स्कूलों में दिखाई दे

रायबरेली।। होली के पावन पर्व और रंगो के त्यौहार को और रंगारंग करने का प्रयास किया कसौधन समाज ने  जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति पेश की और अपने हुनर से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया यही नहीं वहां पर बैठे उनके अभिभावक भी प्रफुल्लित हुए और आए हुए अतिथिगण भी इन नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पेश किया गया परफारमेंस को देख कर अपने आप को रोक नहीं पाए और जिसने जो पाया अपने हिसाब से बच्चों को प्रोत्साहन राशि के रूप  में उनको प्रदान की वही इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे अतुल गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से हम हमारे समाज के बच्चों को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं वह सिर्फ हमारे समाज के लिए ही नहीं अन्य गरीब बच्चों व उन बच्चों के लिए भी है जो सड़कों पर रुपए दो रुपए मांगते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं हमारे समाज के जो भी प्रभाव शाली व्यक्ति या संपन्न व्यक्ति हैं उनसे हमने निवेदन भी  किया है कि जिससे जो भी संभव मद हो  अपना योगदान ज़रूर करे अपने समाज के लिए नहीं बल्कि उन बच्चों के लिए भी किया जाए जो कि असहाय है हमारा वह हमारे समाज के  लोगों का लिया गया संकल्प अब हमारे लिए एक कर्तव्य बन गया है की उन बच्चों की मदद की जाए जो सड़कों पर भीख मांग रहे हैं लोगों की गाड़ी साफ कर रहे हैं लोगों के घरों में काम कर रहे हैं रेलवे स्टेशनों पर खाली बोतलें बिन रहे हैऔर होटलो पर बर्तन साफ कर रहे है उन सभी को हमारे समाज के लोगों द्वारा उनकी मदद की जाए और हमारे देश के भविष्य को बचाया जाए यही हमारे समाज वह मेरी पहल और लोगों तक यह मैसेज पहुंच ताकि  हर समाज के लोग इन गरीब बच्चों की या अपने समाज से जुड़े बच्चों को आगे बढ़ने में प्रेरणा सोत्र बन सके यही हमारा उद्देश्य है ताकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया यही है हमारा संकल्प।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: