मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी पर अधिकारियो ने सख्त प्रतिक्रिया दी है ।एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाँ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाँच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा , भोगियापुर, भुडिया, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाँच का बिषय हो सकता है ।इधर सीडीओ की सख्ती के बाद पंचायत अधिकारियो से लेकर प्रधानो तक मे खलबली का माहौल पैदा हो गया है । ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर निस्तारण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है । अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायतों में जाने की बजाए अपने निजी कार्यालयों पर बैठकर ही शिकायतों का निस्तारण कर लेते हैं ।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक मौके पर नहीं की जाती हैं सिर्फ कागजों में ही दर्शाई जाती हैं जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment