Translate

Sunday, March 11, 2018

बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो चरणो की नियत तिथि उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते आगे टली

फिरोजाबाद।। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो चरणो की नियत तिथि उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते आगे टली । प्रथम चरण का चुनाव अब होगा 29-30 मार्च व द्वितीय चरण होगा 30-31 मार्च को । तृतीय चरण पूर्ववत 23-24 मार्च व चौथा चरण पूर्ववत 27-28 मार्च को होगा । अब नवीन दिनको में (क) प्रथम चरण-: दिनांक- 29 मार्च एवं 30 मार्च 2018-आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, आज़मगढ़, इलाहबाद, अमेठी, औरैया, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाँदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूँ, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट।। (ख)द्वितीय चरण-:दिनांक 30 मार्च एवं 31 मार्च 2018- देवरिया, एटा, इटावा, फ़ैज़ाबाद, फ़र्रूख़ाबाद, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गौतमबुद्धनगर, ग़ाज़ियाबाद, ग़ाज़ीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, जौनपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, हापुड़, जालौन, झाँसी, ज्योतिबफूले नगर ।।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: