फिरोजाबाद।। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो चरणो की नियत तिथि उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते आगे टली । प्रथम चरण का चुनाव अब होगा 29-30 मार्च व द्वितीय चरण होगा 30-31 मार्च को । तृतीय चरण पूर्ववत 23-24 मार्च व चौथा चरण पूर्ववत 27-28 मार्च को होगा । अब नवीन दिनको में (क) प्रथम चरण-: दिनांक- 29 मार्च एवं 30 मार्च 2018-आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, आज़मगढ़, इलाहबाद, अमेठी, औरैया, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाँदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूँ, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट।। (ख)द्वितीय चरण-:दिनांक 30 मार्च एवं 31 मार्च 2018- देवरिया, एटा, इटावा, फ़ैज़ाबाद, फ़र्रूख़ाबाद, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गौतमबुद्धनगर, ग़ाज़ियाबाद, ग़ाज़ीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, जौनपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, हापुड़, जालौन, झाँसी, ज्योतिबफूले नगर ।।।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment