Translate

Friday, March 9, 2018

कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाला रायबरेली को खानी पड़ी  मुह की जहां ब्लाक प्रमुख चुनाव में खिला कमल दिग्गज कांग्रेसियों का नहीं चला जादू

रायबरेली।। जनपद के छतोह ब्लाक में ब्लाक प्रमुखी का चुनाव पर चला नरेंद्र मोदी का जादू जहां पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू सर चढ़कर बोला वही रायबरेली में भी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी कमल खिलता हुआ नजर आया रायबरेली के छतोह ब्लाक में जहां कांग्रेसियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी वही इस सीट पर जीत दर्ज करना भाजपा के लिए भी एक बड़ा सवाल था लेकिन क्षेत्रीय विधायक वह पूर्व मंत्री दल बहादुर की भी प्रशंसा करनी होगी कि जिस तरह उन्होंने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए पूरी मेहनत और लगन से काम किया जिसका परिणाम स्वरुप फल भी उन्हें प्राप्त हुआ और छतोह ब्लाक में विजय परचम लहरा के कांग्रेसियों के गढ़ में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और अब आगे लोकसभा चुनाव कांग्रेसियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा ।।
----------  -------------  -------- -------
रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रही सेटिंग सेटिंग का खेल अब हुआ समाप्त आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां भी दिखा जादू जहां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर हुए चुनाव में छतोह ब्लाक के भाजपा प्रत्याशी मोनू सिंह सुखबीर सिंह में भगवा लहराते हुए कुर्सी पर कब्जा किया वहीं कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी अनुराग प्रताप सिंह 7 मतों से हराकर ब्लाक प्रमुख पद की कुर्सी भी गवा बैठे आगामी लोकसभा चुनाव का हाल क्या होगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: