Translate

Saturday, March 10, 2018

युवती की शव मिलने से हडकम्प,मौके पर पुलिस पहुँची 

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । लगभग चौबिस वर्षीय युवती का शव देख लोगो में  अटकले तेज हो गयी है।हालाकि बिठूर थाना प्रभारी तुलसी राम पाण्डेय ने घटना का जल्द खुलासा हो को लेकर फिंगर प्रिंटर और फोरेंसिक टीम की सहायता ली है। बिठूर थाना क्षेत्र के कटरी इलाके के प्रताप पुर हरी के एक खेत मे पडी इस लाश को पहले एक ग्रामीण ने देखा देखते ही देखते जंगल की आग की तरह घटना की बात पूरे इलाके मे फैल गयी। इसी बीच किसीने पुलिस को सूचना देदी।थानाप्रभारी पाण्डेय ने अपने सहयोगी मातहतो को घटना स्थल पर भेज दिया । अब तक शव की सीनाख्त न हो सकी है।

No comments: