आगरा।। बरहन चमरोला स्टेशन के पास डयूटी करते वक्त ट्रेन की चपेट में आया ट्रैकमैन मौके पर मौत ।बताते चले कि बरहन थाना के पास चमरोला स्टेशन पर डयूटी करने के दौरान हावड़ा से दिल्ली को जा रही राजधानी एक्सप्रेस 12453 ट्रेन के चपेट में आकर एक ट्रैकमैन की मौके पर मृत्यु हो गई ट्रैकमैन का नाम विष्णु कुमार पुत्र लालसिंह निवासी नगला जौहरी खांडा,थाना बरहन का रहने वाला था। उसकी शादी 2 वर्ष पहले ही हुई थी उसका एक बेटा उम्र 6 महीना का है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment