Translate

Sunday, March 11, 2018

बिजली विभाग को अपना मीटर नही दिख रहा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एक तरफ तो विजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार बिजली चोरो के खिलाफ FIR कर रहे है लेकिन उन्ही के लेवर कॉलोनी फाटक पर स्थित ऑफिस में सन 1974 का कनेक्शन है वहीं पुराना मीटर है जबकि विभाग द्वारा जनपद में सभी पुराने मीटर हटाकर नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जा रहे है किंतु अपने खुद के विभाग में आज भो 1974 से लगा मीटर चल रहा है मजे की बात यह कि बिजली भी वाईपास चल रही है अब देखने वाली बात है की जिस तरह से नियम कानून आम जनता के लिए है क्या उन नियमों का पालन विभाग व उसके अधिकारी कब तक करेंगे ये तो भगवान भरोसे ही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: