हिंदू मुस्लिम भाईचारे की देखने को मिली मिसाल
आगरा ।। केला देवी रोड गांव मिढाकुर में कैला देवी के भक्त जनों के लिए भंडारे का भव्य आयोजन रविवार को किया जनपद तथा अन्य जिलों के आई केला देवी भक्तों के लिए साधु संतों के पूजन भंडारा कार्यक्रम शुरू हुआ मां केला देवी प्रसाद लेने वालों का तांता लगा रहा भक्तों ने कतार में लगकर पूड़ी सब्जी कढ़ी चावल जलेबी मंगोड़े का आनंद लिया और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण करते हुए माता के जयकारे बोलते रहे रविवार सुबह से भंडारे का शुभारंभ हुआ और देर रात तक चलता रहा इस अवसर पर कार्यकर्ता पीतम सिंह राजपूत चौधरी प्रताप सिंह चौधरी अर्जुन सिंह चौधरी नेवरी सिंह चौधरी रतनलाल चौधरी बाबूलाल चौधरी लाखन सिंह बबलू पंडित सत्यवीर सिंह बनवारी लाल श्री नेकराम में मां केला देवी की आरती कर पूजा अर्चना कर साधु संतों के साथ मिलकर भंडारा चालू कराया वही मुस्लिम समाज के लोग शब्बीर अब्बास हबीब खान असलम कुरेशी इरशाद कुरैशी मेरी मां केला देवी भंडारे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर हिंदू भाईचारा की मिसाल कायम की वहीं ग्रामीणों ने कहा कि समाज में भाईचारे कथा मेल मिलाप का भाव ऐसे कार्यक्रम में मिलता है शहर के अलावा दूर दराज से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और मां का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ते चले गए।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment