आगरा। किसी को मौत के घाट उतारकर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों के लिए यमुना किनारे रोड के जंगल बने सेफ जोन बनते चले जा रहे है। अपराधियों के लिए यमुना किनारे के जंगल सुरक्षित डंपिंग ग्राउंड में तब्दील होती चली जा रही है। सोमवार सुबह जैसे ही पुलिस को इन जंगल में अधजली लाश की सूचना मिली पुलिस ने तुरंत दौड़ लगा दी।मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुँच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम गृह भेज दिया तो वहीं इस घटना के खुलासे के लिए जांच शुरु कर दी है।क्षेत्रीय अधिकारी उदयराज ने बताया कि मृतक के साथ कहीं और घटना हुई है और यहाँ पर शव जलाने की कोशिश की गयी है जिससे मृतक की पहचान न हो सके लेकिन पता चला है कि मृतक नाई की मंडी निवासी है और ऑटो चालक है। इस घटना की जाँच पड़ताल की जा रही है जिससे मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी हो सके। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन अपराधियों के लिए घटना को अंजाम देने के बाद यमुना किनारे के जंगलो में शव को ठिकाने लगाने का सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment