Translate

Monday, March 12, 2018

डीएम ने सड़क पर गाड़ी रोक कर घायलो को इलाज मुहैया कराया

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा अपने कुछ कार्य नेक कार्यो और दयालुता की वजह से अक्सर चर्चा में रहतीं हैं। ऐसा ही एक नेक कार्य सोमवार को भी उन्होंने किया। वे एसडीएम सदर संगमलाल यादव के साथ शिकोहाबाद के बालाजी मंदिर के पास भूडा नहर पुल वाले मार्ग से गुजर रहीं थीं इसी दौरान उन्हें भूडा नहर पुल के पास दो घायल लोग लहूलुहान अवस्था में पड़े दिखे। तुरंत गाड़ी रुकवाते हुए घायलो को देखा। दोनों घायलो को वाहन में एसडीएम सदर संगमलाल यादव ने रखवाया, इसके बाद उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। डीएम खुद भी वहाँ पहुँची, उन्होंने दोनों को अपने सामने ही प्राथमिक उपचार दिलवाया। बताया एक खुद को इटावा का बता रहा है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है उसे फ़िरोज़ाबाद ट्रॉमा सेंटर भिजवाया जा रहा है। सम्भवत सड़क हादसे का शिकार हुए हैं दोनों। खैर डीएम और एसडीएम संगमलाल यादव के प्रयासों से घायलो को तुरंत इलाज मिल सका। डीएम पूर्व में भी ऐसे ही घायलो को राह से उठवाकर इलाज दिलवा चुकीं हैं। लोगो के बीच चर्चा रही जिले की डीएम का यह कार्य वाकई सराहनीय है इससे पहले आज तक किसी भी डीएम ने सड़क पर गाड़ी रोक किसी घायल को इलाज मुहैया नहीं कराया है। यह जिले के लोगो के लिये गौरव की बात है कि इतनी दयालु अधिकारी उनके शहर में हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: