Translate

Thursday, March 15, 2018

हत्या की आशंका पर ,दफनाए शव को बाहर निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया

फ़िरोज़ाबाद।। थाना रामगढ़ क्षेत्र के जगदम्बा नगर निवासी 18 वर्षीय नितिन प्रकाश पुत्र शैली प्रकाश दो मार्च 2018 को होली पर अपने दो दोस्तों संग स्कूटी पर निकला था। इस दौरान हुए सड़क हादसे में वह और उसके दो दोस्त घायल हो गये। तीन मार्च को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। उस वक्त परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। जिस पर डीएम नेहा शर्मा की अनुमति पर दफनाए शव को बाहर निकलवाकर उसको आज देर सायं पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। ये सारी जानकारी सोबरन सिंह दिबाकर पार्षद वार्ड नम्बर 10 नगर निगम फ़िरोज़ाबाद ने दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: