Translate

Monday, March 12, 2018

आई.ई.टी खंदारी के छात्रों को छात्रवृत्ति ना मिलने के चलते विश्वविद्यालय छात्रसंघ और एबीवीपी ने कैंपस में की तालाबंदी

आगरा। आगरा विवि के आई.ई.टी खंदारी के छात्रों को छात्रवृत्ति ना मिलने के चलते विश्वविद्यालय छात्रसंघ और एबीवीपी ने कैंपस में तालाबंदी कर दी जिसके चलते आई.ई.टी  खंदारी केंपस में शैक्षिक कार्य ठप रहा।आईआईटी कैंपस में तालाबंदी कर रहे छात्र संघ पदाधिकारियों का कहना था कि विवि और आई.ई.टी की गलतियों की सजा सभी गरीब छात्र-छात्राओं को भुगतनी पड़ रही है। तय तिथि के अंदर छात्रों के फॉर्म को समाज कल्याण विभाग जमा नहीं करवाया पाया जिसके चलते लगभग 150 छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्मो को निरस्त कर दिया गया है।बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर अधिकतर छात्रों की पढ़ाई का लगभग पूरा खर्चा छात्रवृत्ति से ही चलता है। अब जब छात्रवृति नहीं मिल रही है तो उनके भविष्य पर संकट खड़ा है। अगर ऐसा ही रह तो कई छात्रों को अपने घर वापिस जाना पड़ेगा और पढ़ाई बन्द करनी पड़ेगी। छात्रवृत्ति ना मिलने से अब तक आई.ई.टी खंदारी के 4 छात्रों को पढ़ाई बंद कर अपने घर लौटना पड़ा। ऐसे ही अभी और न जाने कितने छात्रों का भविष्य चौपट कगार होने पर खड़ा है। जब छात्रों ने सुबह तालाबन्दी कर दी तब विवि के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव, डायरेक्टर वी के सारस्वत आये और पहले की तरह ही समस्या सुनकर आश्वासन देकर चले गए। छात्रों ने प्रदर्शन न खत्म करने की बात कही। कुछ समय बाद कुलपति भी आये और उन्होंने बोला कि वे जिलाधिकारी के समक्ष छात्रों की समस्या का समाधान करवाऊंगा लेकिन छात्रसंघ ने धरना तब ही खत्म करने की बात कही जब ऑनलाइन फॉर्म पर हुई गलती सही हो जाएगी।छात्रवृति की समस्या को लेकर छात्र यूँ ही धूप में बैठे रहे। छात्रवृति मिलने की आश में दो छात्र अखिलेश यादव और राम मिश्रा बेहोश भी हो गए जिनको एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करवाया गया। छात्र अखिलेश के पिता भी एम्स में भर्ती है।इसके बाद छात्रसंघ सयुंक्त सचिव कुनाल दिवाकर अपनी इन मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए जिनको पुलिस बल ने बमुश्किल नीचे उतारा।बहरहाल अब छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनकी माँग है कि या तो उनकी हक की छात्रवृत्ति उन्हें दे दी जाए या फिर उनकी फीस विवि अपनी जिम्मेदारी मानते हुए माफ कर दे। विवि सयोंजक ललित शर्मा का कहना है कि अभाविप छात्रों के साथ हर मुश्किल में खड़ी है और छात्रों के इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।इस दौरान मोहित सोलंकी, अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष कृतिका सोलंकी, सचिव कुनाल दिवाकर, अखिल चौधरी, विशाल राणावत, पार्थ जादौन, कोमल चौधरी, नितेश के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: