एक सवारी गंभीर घायल,बस को पुलिस ने पकड़ा
फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र पहाड़पुर निवासी तिलक सिंह की बेटी का लगुन टीका फ़िरोज़ाबाद से मथुरा के नौरंगाबाद में बीते दिन एक ट्रेवल्स एजेंसी से बुक की गयी बस संख्या यूपी 83 बीटी 9009 में लगुन में शामिल लोगों संग गया था। जहाँ से आज सुबह वापस लौटते समय बस चालक काफी लापरवाही से शराब के नशे में बस को चला रहा था, कई बार जान जाते जाते बची, इसके बाद जब उससे गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो उसने बदतमीजी से बात की तो बस को नगला डरुआ के पास बस को खाई में गिराने की कोशिश की, सवारियों में चीख पुकार मच गयी। कुछ सवारियां नगला डरुआ पर बस से फेंक दी तो कुछ मटसैना जिला मुख्यालय रोड के पास, इस दौरान कई एक सवारियों को मामूली रूप से चोट आई तो एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। बस को मटसैना चौकी के पास पुलिस ने ड्राइवर सहित पकड़ लिया। गंभीर घायल सवारी 45 वर्षीय अरविन्द पुत्र शोभाराम को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर आज सुबह लाया गया। ये जानकारी जिला अस्पताल में घायल के परिजनों संग तिलक सिंह ने दी। वहीँ इस बारे में एसओ मटसैना सुनील भारद्वाज ने बताया की बस को डायल 100 लेकर थाना मटसेना पहुँच गई है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment