कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर। बिठूर थाना क्षेत्र के ईश्वरी गंज लिधौरी निवासी सुखदेव की 18 वर्षीय पुत्री आकांक्षा काफी दिनोसे पडोस के राहुल नाम के लड़के से परेशान थी। वह आए दिन छेडा करता था मानसिक रूप से पीडित आखिर कार अजीज आकर आज शनिवार को उसने फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवती के पिता की लिखित शिकायत पर मोहल्ले में रहने वाले लड़के राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राहुल की पुलिस तलाश कर रही है।ईष्वरी गंज निवासी युवती के पिता सुखदेव ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को मोहल्ले में रहने वाला आरोपी लड़का परेशान करता था। उसने इसका विरोध भी जताया था।, लेकिन उसने तंग करना बंद नहीं किया। परेशान होकर उसने आज फंदा लगा लिया। थाना बिठूर के प्रभारी तुलसी राम पांडेय का कहना है किख राहुल की तलाश की जा रही है। बिठूर थाने में आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस राहुल की सरगर्मी से तलाश है।
No comments:
Post a Comment