Translate

Saturday, March 3, 2018

हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीयो ने किया होली पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

लखीमपुर खीरी । जनपद की तहसील मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर मे हिन्दू जागरण मंच के तहसील अध्यक्ष​ शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी ने अपने पदाधिकारीयो के साथ मिलकर होली का रंगारंग कार्यक्रम बडी धूम धाम से मनाया  एक दुसरे को रंग लगाकर दिया शुभकामनाओ का संदेश साथ ही प्रदेश सरकार की मंशा को ध्यान मे रखते हुएे सभी से एक निवेदन भी किया जिसमे उन्होने कहा की होली के इस पावन पर्व पर हम सब आपसी भाईचार स्थापित करे और मदिरा का बहिष्कार कर अपने युवा सथियो को नशा मुक्त होने की सपथ दिलाऐ और देश और प्रदेश को तरकी की ओर ले जाऐ इसी के साथ सैकडो पदाधिकारीयो,सदस्यो ने यह संकल्प लिया की हम सब होली के पर्व को बडी शांति मनाकर उत्तर प्रदेश सरकार को एक नाया संदेश देने का प्रयास करेगे इस अवसर पर दिपेन्द्र सिंह, रामप्रताप,अंकित बर्मा,बलराम सिंह,परिवाहन निगम उ.प्र.व दर्जनो  ग्रामीण आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: