Translate

Tuesday, March 6, 2018

संस्था शम्भू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही

उन्नाव।। संस्था शम्भू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से गरीब व जिनके माता पिता अपने बच्चो को आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल नहीं भेज पा रहे ऐसे बच्चो को संस्था के द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हुए तथा बच्चो को मानसिक व सामजिक तौर पे मजबूत किया जा रहा है संस्था के हर सदस्य एवं पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र  में ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे। संस्था आभार प्रकट करती है हमारे संगठनमंत्री-जय गोपाल जी का जिन्होंने बच्चों के बीच आकर ये शब्द बोले जिनसे बच्चों के अंदर और उनके माता पिता में जागरूकता पैदा की बताते चले उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक चीज होती है। इससे  हमारा ज्ञान बढ़ता है और जीने का तरीका, लोगों से बोलचाल का तरीका, समाज में प्रतिष्ठा मिलती है।अध्यक्ष ललित गुप्ता  जी, सचिव-विनय मिश्रा जी, उपाध्यक्ष-अखिलेश श्रीवास्तव जी,उपसचिव-उत्कर्ष शुक्ला जी, कोषाध्यक्ष-अनुज सिंह जी,महामंत्री-राहुल गुप्ता जी,संगठनमंत्री-जय गोपाल गुप्ता  जी,विधान सभा अध्यक्ष सफीपुर वैश्य समाज आई. टी. विभाग भारतीय जनता पार्टी मंडल माखी, संरक्षक मंत्री-बाल जी मिश्रा,शरद त्रिपाठी जी,अन्नू सिंह(हिन्दू युवा वाहिनी) ,गौरव सिंह जी(समाजसेवी)अंकित शुक्ल जी,ज्ञानेंद्र मिश्रा,विपिन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: