Translate

Wednesday, March 14, 2018

काले तेल के काले कारोबार पर जिलाधिकारी का छापा, 3 टैंकर पकड़े

जिलाधिकारी ने कहा कराई जायेगी गहन जांच, अवैध रूप से रखा गया मिट्टी का तेल भी मिला, दोषियों पर लगेगा गैंगस्टर

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व पुलिस बल के साथ गोपनीय सूचना मिलने पर एन एच 2 पर सिरसागंज के पास स्थित नगला राधे क्षेत्र में छापा मारा। सूचना मिली थी कि यहाँ पर मथुरा रिफाइनरी से आने वाले टैंकरों से सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले डाबर को कुछ मात्रा में निकाल कर उसमे अन्य मिश्रण मिलाकर मात्रा को पूरा किया जाता है। श्रीराम होटल के पास एक टैंकर खड़ा हुआ मिला जबकि दो अन्य टैंकरों ने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे आगे पकड लिया गया। इसी श्रीराम होटल से लगभग 100 मीटर आगे एक बाउन्द्री वाल से घिरे क्षेत्र में एक काफी पुराना टैंकर जिसका पंजीकरण नं एचआर 55  4669 प्रतीत हो रहा था, खड़ा हुआ मिला  । इसमें आग लगाकर डाबर पिघलाया जा रहा था और आस पास भी आग जलती हुयी मिली। कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं मिला। इसी बाउन्द्री वाल के भीतर कई संदिग्घ प्रतीत होने वाली सामग्री के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी का तेल बरामद हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा यह जगह मेहरबान सिंह व अन्य का बताया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने इस परिसर को सील करते हुए इसपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसी से कुछ दूरी पर नव ज्योति होटल के पीछे सुबोध कुमार पुत्र लाखन के प्लाट पर भी इसी प्रकार की गतिविधि होती मिली । सुबोध कुमार ने बताया की उमेश कुमार पुत्र रामलक्षन याद निवासी दक्षिणी मोहनगंज इटावा रोड सिरसागंज द्वारा उक्त प्लाट गत 21 फरवरी को 2000 रु प्रतिमाह की दर से किराये पर दिया गया था। इसके साथ ही एक टैंकर यूपी 80 एएम 9610 भी होटल के सामने खड़ा हुआ पाया गया जो कि मथुरा रिफाइनरी से सुबह निकला हुआ था। पूछताछ के बाद जिलाधिकारी ने एसएचओ सिरसागंज को निर्देश दिए कि मौके पर मिले ट्रक ड्राइवर व अन्य से तथ्यों की जानकारी करके पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करें । जिलाधिकारी जिला पूर्ती अधिकारी को मौके पर बुलाकर मिट्टी के तेल प्राप्ति पर सुसंगत धाराओं मी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिन मालिकों के प्लाट पर इस प्रकार के अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं उनके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों में अनेक लोगों की संलिप्तता मिली थी जिस पर कार्यवाही की गयी थी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बार बार इस प्रकार के गलत कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा तो उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्यवाही की जायगी । उन्होंने कहा कि जांच के बाद इसमें किसी बड़ी गड़बड़ी निकलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान एडीएम उदय सिंह,क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, पीडब्ल्यू डी के अधिकारी, एसएच ओ सिरसागंज, जिला पूर्ति अधिकारी विशेष रूप से मौजूद  रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: