ऊंचाहार विधानसभा में फैला है झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल आला अधिकारी मौन
रायबरेली। प्रदेश में बदहाल होती स्वास्थ सेवाएं किसी से छुपी नहीं है यही स्थिति प्रदेश के कई जिलों में बनी हुई हैं रायबरेली की भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल कुछ इसी तरह है ताजा मामला रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा का प्रकाश मैं आया है इसी विधानसभा से पूर्व में रही सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे व वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या कर्मभूमि भी है वर्तमान सरकार में रुतबेदार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का गृह जनपद भी ऊंचाहार है लेकिन यहां सीएससी पी एच सी की हालत बस से बदतर है एक्स रे मशीन 10 वर्षों से खराब पड़ी है अल्ट्रासाउंड की कोई सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध नहीं है फटे गद्दे गंदगी का अंबार या आप खुद ही देख सकते हैं हद तो तब हो जाती है कि यहां पर तैनात वार्ड बॉय सुबह से ही नशे में रहता है लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क क्यों नहीं पड़ता या उचाहार विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है साइकिल पर ले जाते मरीज झोलाछाप डॉक्टरों का एक मकड़जाल इस विधानसभा में देखा जा सकता है लेकिन अधिकारियों को यह क्यों नजर नहीं आता या एक बड़ा सवाल।।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र