फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के टूण्डला एटा मार्ग पर डग्गेमार वाहन चालक निर्भीक होकर अपने वाहनों में ओवर लोड सवारीयो को बिठाकर मौत को दावत देते नजर आ रहें हैं जो किसी भी बक्त बड़े हादसे को अन्जाम दे सकते है यह मार्ग अति व्यस्त मार्गों में से है जिस पर हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागवन होता हैं । टूण्डला एटा मार्ग पर डग्गेमार वाहन कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं जिसमें एक नहीं वल्कि कई कई सवारीया अपने अपने गन्तव्य पहुँचने की वजह अस्पतालों के विस्तरौ पर पड़े पड़े जिन्दगी और मौत के बीच की दुरी का सफर तय करते नजर आये है ।यही नहीं इस मार्ग पर हो रही डग्गेमार वाहनों की ओवर लोडिग किसी के संज्ञान मैं ना हो ऐसा भी नहीं है क्योंकि यह सब थाना पुलिस की नजरों के सामने से हो रहा है फिर भी ना जाने किन कारणों के चलते थाना पुलिस मूकदर्शक की भाती अन्जान बनी ना जाने किस हादसे का इन्तजार कर रही है। डग्गेमार वाहनों की ओवर लोडिग को देख क्षेत्रीय जनता सोचने को विवश है कि इस पर अंकुश नहीं लगा तो कहीं गत दिवस सिरसागंज क्षेत्र में हुई बड़ी दुर्घटना की पूनरावृत्ति ना हो जाए। चर्चा तो यह है कि यह डग्गे मार वाहन पुलिस के लिए दुधारू गाय के रूप में बड़ी कमाई का जरिया बने हुए हैं ।
डग्गे मार वाहनों से सम्वधित पुलिस प्रति माह बड़ी रकम अनैतिक रूप से वसूल कर अपनी जेवे गरम कर क्षेत्रीय जनता के जीवन से खिलवाड़ करने में अपनी पूरी सहभागिता निभाती नजर आ रही है । इस सम्वन्ध मैं पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में हो रही अवैध डग्गे मार वाहनों की ओवर लोडिग किसी भी कीमत पर वर्दास्त नहीं की जायेगी और जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उनके सहयोग से अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगाी साथ ही कहना है कि इस कार्य में सम्वधित पुलिस डग्गे मारो का सहयोग कर रही है तो इसकी जाॅच करा कर दोषीयो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment