तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन
लखीमपुर खीरी ।। पं.दीन दयाल उपाध्याय जी का जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन नगर के वंदन गार्डेन में हुआ। जिसका शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी और विधायक सदर योगेश वर्मा ने फीताकाट कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी आकाशदीप, पुलिस अधीक्षक डा.एस0चन्नप्पा उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों के बैण्ड द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक पण्डाल में पहुंचकर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर पं0दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण किया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और डायट की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय श्रेष्ठ लेखक, पत्रकार, विचारक, प्रभावी वक्ता और प्रखर राष्ट्रभक्त थे, सादा जीवन उच्च विचार के वह सच्चे प्रतीक थे, उन्होनें कहा पं0दीन दयाल उपाध्याय गरीबो के मसीहा थे, उनके पद चिन्हों पर चलकर हम सब आगे बढ़ सकते है। उन्होनें कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय जी ने ग्राम स्वरोजगार का जो सपना देखा था, उस पर प्रदेश सरकार द्वारा अमल किया जा रहा है और देश के अन्नदाताओं के साथ-साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति जिनका कोई सहारा नही है। उनके उत्थान के लिए सरकार ने तमाम प्रभावी कदम उठाये है। उन्होनें कहा कि तमाम बहुआयामी योजनाओं को चलाकर जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है। पं0दीन दयाल जी के कार्यो को कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके विचारों को हम सब शत प्रतिशत आत्मसात कर ले। निश्चित ही हमारे देश का चहुमुखी विकास होगा।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment