Translate

Saturday, September 23, 2017

बिना लाइसेंस बिना डिग्री के लूट रहे भोली भाली जनता को झोलाछाप डॉक्टर ,प्रशासन मौन

बिना लाइसेंस बिना डिग्री के लूट रहे भोली भाली जनता को झोलाछाप डॉक्टर ,प्रशासन मौन

भरतपुर । पीपला।।अब आप भी सुनिए फर्जी डॉक्टरों की जुबानी इनसे मिलिए ये हैं भरतपुर के थाना चिकसाना के पीपला देहात के फर्जी चिकित्सक महोदय । इनको सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसा चाहिए अगर लापरवाही से किसी मासूम की जान जाती हैं तो इन पर कोई  फर्क नही पडता है । लगातार मिलने बाली जन शिकायतों की पुष्टि करने के लिए जब मीडिया ने इनकी जांच पडताल की तो सच निकल कर सामने आया यहाँ पर खुले आम सभी बीमारियों का इलाज एलोपेथिक दवाओं से किया जा रहा हैं बीमारियों के नाम पर भोली भांली जनता तो लूटा जा रहा हैं बिना लाइसेंस के सभी प्रकार की जांचे भी की जा रही हैं आर्युवैद और होम्योपेथिक चिकित्सक भी इंजेक्शन और ड्रिप बोतल कीे एलोपेथिक पद्धति को अपनाकर जनता को लूट रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा हैं ।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: