Translate

Wednesday, July 5, 2017

सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा

सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा

फिरोजाबाद ।।  शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा जी से मिले वार्ड नंबर 3 आप गंगा रोड के लोग उन्होंने सुनाई अपनी व्यथा राठौर गली आ गंगा रोड ओम नगर मैनपुरी चौराहा के लोगों ने शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा जी को  ज्ञापन देकर अवगत कराया कि हम लोग इस गली में लगभग 30 वर्ष से रह रहे हैं पर अभी तक कोई भी प्रशासन ,ना ही कोई राजनेता इस गली का निर्माण करा सका लोगों का कहना है कि इस गली में एक जात के लोग अधिकांश रहते हैं एक विशेष जाति के लोगों के कारण इस गली का निर्माण नहीं कराया गया उन्हों का कहना है कि कई बार नगर पालिका अध्यक्ष के पास जाकर कहा पर उन्होंने एक जात के लोगों के कारण गली का निर्माण नहीं कराया लोगों का कहना है की नगरपालिका में जाकर कहें तो कहते हैं कि हमें क्या आपने वोट दिया है उन्होंने  शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा  से कहा अब तो हमारी सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा हम लोग शुरू से ही भाजपा को वोट देते हैं इसी कारण हमारी गली नहीं बनी आप हमारे विधायक हैं आपसे आग्रह करते हैं कि आप जांच कराकर गली का निर्माण कराएं मुकेश वर्मा जीने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्दी वह गली का निर्माण कराएंगे  ज्ञापन में मौजूद नंदकिशोर राठौर जयवीर सिंह राठौर श्री राम राठौड़ राम सिंह राठौड़ श्याम सिंह राठौर और कई अन्य राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: