Translate

Wednesday, July 5, 2017

वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में

वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में

फिरोजाबाद।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन के सभागार में एमएसीटी  के वादों को निस्तारित किए जाने के संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के अधिकारी विद्वान अधिवक्ता गण तथा वाद कार्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जनपद ने तैनात समस्त अपर जिला जज भी उपस्थित हुए तथा एमएसीटी के वादों के  संबंध में चर्चा की गई राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी लोगों ने अमूल प्रयास किया जिसके अंतर्गत प्री टायल के स्तर पर एमएसीटी के कई वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु वादकारियों और बीमा कंपनी के अधिकारियों के मध्य सहमति बनी।

 कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: