Translate

Wednesday, July 5, 2017

पेट्रोल पम्प संचालक लगाएं प्रदूषण चेकिंग सेंटर-डीएम

पेट्रोल पम्प संचालक लगाएं प्रदूषण चेकिंग सेंटर-डीएम

कहा-15 वर्ष से पुराने वाहन नियमानुसार चलन से हटाये जाएँ

फ़िरोज़ाबाद।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में डीएम ने गत बैठक की अनुपालन आख्या न प्रेषित करने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए कल दोपहर 12 बजे तक कृत कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आरटीओ को प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के सभी पेट्रोल पम्पो पर प्रदूषण चेकिंग सेंटर लगाने एवं पंद्रह वर्ष से पुराने वाहनों का नियमानुसार चलन से हटाये जाने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा किसी भी दशा में कूड़ा जलाया न जाए। अगर कोई कूड़ा जलाता पाया जाये तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा शुरू किये गए डोर टू डोर कूड़ा क कलेक्शनके व्यापक प्रचार प्रसार एवं व्यापक रूप से लागू किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: