Translate

Saturday, July 8, 2017

सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया

सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया

फिरोजाबाद ।। जनपद में सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया सिक्को को लेकर रात से अब तक हो रही मारा मारी। पुरे जनपद में अफवाह इस कदर फैली की लोग हुए परेशान, तीमारदार और रोज जरुरत की चीजों को लेने तक के लिए लोग दर दर भटकने को हुए मजबूर हो गए जहाँ एक रूपये का सिक्का बंद होने की अपवाह से लोग काफी हद तक परेशान है, कही भी कोई भी अगर एक रुपये का सिक्का ले कर जाता है तो उसको नकार दिया जाता है और कोई भी उस सिक्के को लेने तैयार नहीं है, आखिर यह अपवाह कहा से आई यह कहा नहीं जा सकता | मामला कांच की नगरी का है जहाँ ज्यादातर मुस्लिम इलाको में इस बात की अफवाह फ़ैल गयी कि 1 रुपए का सिक्का बंद हो गया है यह अफवाह कल रात में और बढ़ गई जो लोग सिक्के ले रहे थे उन्होंने भी लेना बंद कर दिया चाहे मेडिकल की दुकान हो या फल वाला कोई भी पैसे लेने को तैयार नहीं है | दरसल दुकानदारों का कहना है वो पैसे ले रहे थे पर अब उनसे कोई सिक्का नहीं ले रहा है इसलिए अब वो भी नहीं ले रहे है जब इस सन्दर्भ में व्यापार मंडल के महासचिव अमित गुप्ता से बात की तो उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि सरकार ने कोई पैसा बंद नहीं किया है लिहाजा सभी दुकानदार पैसे ले और बैंक में दे जब बैंक पैसा न ले तब वो उनसे कहे साथ ही साथ जिला प्रशासन से भी अपील की गई है वो भी जल्द से जल्द कोई कदम उठाये ताकि इस अफवाह पर तत्काल विराम लगे |

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: