जेल में कैदी ने लगाई फांसी
जेलकर्मियों ने तुरंत देख बैरक से निकाला बाहर-लाये ट्रॉमा सेंटर
चिकित्सक ने गंभीरावस्था के चलते किया आगरा रैफर
420 के मामले में चार दिन पूर्व ही आया था-जेल अधीक्षक
फ़िरोज़ाबाद।।थाना नारखी क्षेत्र स्थित जिला जेल में आज तडक़े खुद की जीवनलीला फाँसी लगाकर ख़त्म करने का प्रयास एक। कैदी ने किया। आनन-फानन में उसे जेलकर्मियों ने देख लिया। तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ से गंभीरावस्था के चलते चिकित्सक ने आगरा रैफर किया है। इस बारे में जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने बताया चार दिन पूर्व ही थाना एका क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र महाराज सिंह को उसी थाने के 420 मामले में लाया गया था जो की बैरक नम्बर 11 में बंद था। आज तड़के इसने खुद को फांसी लगाने का प्रयास किया। तभी तैनात जेलकर्मियों ने देख लिया। उसे तुरंत जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। वहां से नाजुक हालत के चलते आगरा भेजा गया है। फ़िलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment