नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल रहा , प्रशासन मौन
मोहम्मदी खीरी ।। नगर व क्षेत्र के आसपास गांव में नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल रहा है मौसम के बदलाव के कारण ज्यादातर लोग विशेषकर बच्चे इधर मौसमी फीवर की चपेट में हैं पहले से लोग दवा की दुकान से ही दवाई खरीद कर स्वस्थ होना चाहते हैं फिर जब दवाएं फायदा नहीं करती तो मजबूर होकर झोला छाप डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। डॉक्टर मरीज की मजबूरी का फायदा उठा कर उनसे मन चाहे दाम वसूल करता है। क्षेत्र में बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है ।जहां कहीं झोला छाप डॉक्टर नहीं है वहां मेडिकल स्टोर वाले ही मरीजों को दवा देकर उनका इलाज करते देखे जा सकते है । क्षेत्र की हालत यह है कि यहां बड़े-बड़े आकर्षक बोर्ड लगा कर बैठे ऐसे डॉक्टर अपनी दुकान बिना किसी रोक-टोक के चलाते हैं यही नहीं कई ऐसे चिकित्सक हैं जो दूसरे के नाम पर लगे बोर्ड वह दुकान में बैठ अपना धंधा आज बखूबी चला रहे है ।प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर तो अन्य विभागों में दिख रहा है लेकिन झोला छाप डॉक्टर उनकी सेहत पर इसका अभी तक कोई असर देखने को नहीं मिला है।
No comments:
Post a Comment