Translate

Friday, July 14, 2017

डीएम-एसएसपी ने किया साक्षर रैली का शुभारम्

डीएम-एसएसपी ने किया साक्षर रैली का शुभारम्

मक्खनपुर के प्राइवेट सरकारी 11 स्कूलो के बच्चों ने लिया भाग

फ़िरोज़ाबाद।।मक्खनपुर के जिजौली जूनियर प्राइवेट स्कूल से डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने स्कूल चलो अभियान को आगे बढ़ाने के लिए साक्षर रैली का शुभारम्भ किया। जिसमे पढ़ने को लेकर जागरूक करने वाली नारे की लिखी पट्टिकाएं लिए स्कूली छात्र छात्राएं चल रहे थे। यह रैली स्टेशन रोड, सदर बाजार रोड होते हुए निकली। डीएम एसएसपी ने कहा इस साक्षर रैली का उद्देश्य हर माता पिता को अपने बच्चों को पढाने के लिए जागरूक करना है ताकि शहर का हर बच्चा साक्षर हो सके और अपना भविष्य उज्जवल करें। रैली में बेसिक शिक्षा अधिकाररी संग अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: