पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है
मोहम्मदी खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी मूडा निजाम के दर्जनों गांव में खुलेआम शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। दबंगो की सह के साथ पुलिस की मिली भगत के कारण शराब के कारोबारी दिन दूनी रात चौगुनी तेजी से तरक्की कर रहे है ।यहां बनाने से लेकर बेचने तक मे बसूली की जा रही है । वहीं दूसरी ओर इस अवैध शराब के साथ-साथ गौकसी का गोरख धंधा तेजी से फल फूल रहा है पुलिस प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि उन लोगों को परेशान किया जाता है जो निहायत ही गरीब लोग हैं जिनके पास घर में खाने को एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है । क्षेत्र के लौकी खेड़ा, पिपरिया कप्तान ,उम्मर पुर ,मूडा निजाम ,पडसर सहित दर्जनो गांव अवैध कच्ची शराब व गौकसी के कारोबार के लिए चर्चित है । यहां बड़े पैमाने पर यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है ना सिर्फ खुलेआम शराब बनाई जाती है बल्कि गो कशी का भी गोरख धंधा तेजी से किया जा रहा है । शराब का यह काला कारोबार पुलिस की साँठ गांठ और कुछ दवंगो के संरक्षण में चल रहा है। शराब से जब कहीं कोई घटना होती है तो महज खाना पूर्ति के लिए छापेमारी कर ली जाती है कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया जाता है । लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी लोगों ने शराब का कारोबार बंद किया या नहीं इसका कोई उर्स हाल नहीं है ।पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । शेत्र के लोगों की माने तो जो धन्यवाद जितनी अधिक शराब बनाता है उसे उतना ही अधिक सुविधा शुल्क पुलिस को देना पड़ता है इसके अलावा जो लोग शराब बाजार में बेचते हैं उनसे अलग माहवारी वसूली जाती है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment