दादी दादा भूल न जाना अपने बच्चों को पोलियो ड्राप अवश्य पिलवाना
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पल्स पोलियो अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता हेतु जिला स्तरीय विशाल पल्स पोलियो रैली कलेक्ट्रेट प्रांगण से जेल रोड, अन्टा चैराहा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय पर रैली समाप्त हुई। रैली को हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने जपनद में पोलियो मुक्त होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी आपके सहयोग की अपेक्षा है। जनपद के समस्त 0-5 वर्ष के बच्चे, विशेष रूप से नवजात बच्चों को पोलियो रविवार 02 जुलाई 2017 को बूथ दिवस पर लाकर दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने सभी से इस महायज्ञ में आहूति देने एवं संघर्ष व सहयोग की अपील की। रैली में यूनीसेफ, रोटनियन, प्र0 स्वा0 केन्द्र भावलखेड़ा व ददरौल से महिला स्वा0 कार्यकर्ता, नगर क्षेत्र के पोलियो पर्यवेक्षक एवं वैक्सीनेटर, सीएमसी, यूनीसेफ, बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एन0सी0सी कैडेटस व आशाओं ने प्रतिभाग किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमल कुमार ने जपनद वासियों से पोलियो मुक्त होने का आहवान किया तथा पोलियो की अन्तिम जंग में समस्त गणमान्य व्यक्तियों, स्वयंसेवियों, अन्र्तविभागीय अधिकारियों एवं पत्रकार बन्धु से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा देश पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पड़ोसी देश में संक्रमण अभी भी हैं। इसलिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमल कुमार ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में करीब 4 किमी बैण्ड सहित रैली गुरूनानक कल्या हाई स्कूल के छात्रों ने भाग लिया जोकि बहुत आकर्षक रहा तथा पुलिस विभाग द्वारा यातायात को नियन्त्रित करने का कार्य सराहनीय रहा। रैली में लोक प्रिय नारों द्वारा माइकिंग प्रचार-प्रसार डाॅन एवं फ्लोरेन्स नाइट एगिंल स्कूल आॅफ नर्सिग कालेज के छात्रों द्वारा किया जा रहा था। ‘‘दादी दादा भूल न जाना अपने बच्चों को पोलियो ड्राप अवश्य पिलवाना’’ आदि के नारे कहे। बैनर, एप्रेन व पोलियो तख्तियों, शनशेड द्वारा पोलियो अभियान का सन्देश दिया गया। रैली में बच्चों के माध्यम से पोलियो क्रान्ति आने से मुक्त हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 लक्ष्मन सिंह ने कहा कि सबके अथक प्रयास से पूरे भारत वर्ष में पिछले कई वर्षों से कोई केस नहीं है। उन्होंने अपील की कि 02 जुलाई 2017 से होने वाले अभियान में समस्त लक्षित बच्चों को निकटतम बूथ में लाकर दवा पिलाने में सहयोग करें। रैली में डी0यू0एम0सी0 शिशराम यादव, यूनीसेफ-हुदा जोहरा, डी0एम0सी0, बी0एम0सी0 रईस खाँ, शिक्षक नीलम अग्निहोत्री, रोटेरियन अजय शर्मा, ओंकार मनीषी व प्रोजेक्नीस्ट सुरेन्द्र कुमार व मो0 कलाम ने प्रतिभाग किया। संचालन श्री राजेश भटनागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने किया।
No comments:
Post a Comment