Translate

Saturday, July 1, 2017

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए एक विषेष अभियान 01से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए एक विषेष अभियान 01से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

 

शाहजहाँपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए एक विषेष अभियान 01 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम का जनपद स्तरीय उद्घाटन आज आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में सम्पन्न हुआ। इस अभियान का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी  मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो युवा 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष के पूर्ण हो गए हों, वह इस अभियान के अन्तर्गत अपना मतदाता सूची में नाम सम्मलित करवा लें। जिला प्रशासन एवं निर्वाचन कार्यालय ने वूथ स्तर पर अपने अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त कर रखें हैं। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन करके समारोह का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने वेद मंत्र व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेष कुमार ने कहा कि छात्राऐं अपने महाविद्यालय अथवा बूूथ स्तर पर अपना मत सूची में सम्मिलित करने के लिए सम्पर्क कर सकतीं हैं। सूची में नाम सम्मिलित होने के पश्चात ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। यह विषेष अभियान सभी के लिए उपयोगी है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने अपने ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पहले उस कक्षा में प्रवेश लेना होगा, उसके पश्चात ही आप परीक्षा दे सकेंगें। यह कार्यक्रम भी इसी प्रकार है। मतदान करने से पूर्व आपको मतदाता बनना होगा। मतदाता बनने के लिए यह विशेष अभियान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। तहसीलदार सदर श्री सुशील चन्द्र गुप्ता ने इस विशेष अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक माह के इस अभियान में मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाता को सम्मिलित करने के लिए संचालित किया जा रहा है। सम्मिलित होने वाले मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ अधिकारी/कर्मचारी से सम्पर्क करके निर्धारित प्रोफामें पर अपना आवेदन कर दे। जिससे आपका नाम विधिवत् रूप से मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राऐं प्रिंयका गोस्वामी, रिमषा परवीन, सुप्रिया, नाहिर फातिमा, दीक्षा शर्मा मीनाक्षी आदि छात्राओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। डाॅ0 इदंु अजनबी ने गीत एवं काव्य पाठ से छात्राओं को प्रेरित किया। महाविद्यालय की समाजशास्त्र की प्रवक्ता डाॅ0 संजीता अग्रवाल व राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ता डाॅ0 शशि अग्रवाल ने आभार व्यक्त किये।    अतिथियों का आभार वाणिज्य विभाग के डाॅ0 आलोक दीक्षित तथा संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता डाॅ0 रूची द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के सहा0 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सहायक श्री मुनेन्द्र पाल सिंह, अनुराग कश्यप आदि मौजूद रहे। समारोह में महाविद्यालय के प्रबंधक अमितश अमित, गायत्री दीक्षित, मंजू अग्निहोत्री, प्रवक्ता डाॅ0 आशीष गोयल, डाॅ0 विजय गुप्ता, डाॅ0 मृदुल शुक्ला, डाॅ0 रानू दुबे, पूजा पाल, रंजीता अग्निहोत्री, सुनीता शर्मा, दीक्षा गोयल, सीता, राधारमन मिश्रा, धर्मपाल, महेश, ऋषभ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।



No comments: