बिना आधार कार्ड के कर्ज माफी हेतु धनराशि स्थानातरित नहीं हो सकेगी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन व सतत् विकास हेतु फसल ऋण मोचक योजना के अन्तर्गत कर्ज माफी हेतु किसानों को आधार कार्ड लगाना जरूरी है। बिना आधार कार्ड के कर्ज माफी हेतु धनराशि स्थानातरित नहीं हो सकेगी। इसलिए सभी किसान बन्धुओं से अपील है कि जिन किसानों ने बैंक से फसल ऋण लिये हैं और अभी तक उनके आधार कार्ड न बने हो वह शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा लें। जिन किसानों के आधार कार्ड बने हैं वह सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर अपने ऋण खाते से लिंक करा लें। यह योजना लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए है। जिन किसानों के 31 मार्च 2016 के पूर्व फसल ऋण लिया है उन्हीं किसान इस योजना में पात्र होगें। अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुप पाण्डेय द्वारा ली गयी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के बाद मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने दी। उन्होंने बताया कि इस विषय में शासन द्वारा विस्तृत रूप से शासनादेश जारी कर दिया गया है। आज की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में निर्देश दिये गये हैं कि जिन किसानों के आधार कार्ड बन गये हैं उनको सम्बन्धित बैंक से कम्प्यूटर पर फीड कराते हुए अगस्त माह में प्रथम शिविर लगाकर कर्ज माफी के प्रमाण पत्र दिये जायेगें। जिनके आधार कार्ड बाद में बनेगें उन्हें सितम्बर माह में कैम्प आयोजित कर कर्ज माफी प्रमाण पत्र दिये जायेगें।
No comments:
Post a Comment